सोने में नरमी, कच्चे तेल में तेजी बरकरार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2017 - 08:42 AM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में तेजी का रुख बरकरार है। नायमैक्स पर डब्ल्यू.टी.आई. क्रूड 0.4 फीसदी तक उछलकर 52 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड का भाव 58.6 डॉलर तक पहुंच गया है।

हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने में नरमी देखने को मिल रही है। कॉमैक्स पर सोना 0.3 फीसदी तक लुढ़ककर 1,300 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है। चांदी की चाल सुस्त है और इसका भाव 16.9 डॉलर के आसपास नजर आ रहा है।

कच्चा तेल एम.सी.एक्स. (अक्टूबर वायदा)
खरीदें- 3390 रुपए
स्टॉपलॉस- 3350 रुपए
लक्ष्य- 3450 रुपए

कॉपर एम.सी.एक्स. (नवंबर वायदा) 
खरीदें- 422 रुपए
स्टॉपलॉस- 418 रुपए
लक्ष्य- 428 रुपए


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News