सोना 100 रुपए और चांदी 775 रुपए कमजोर

punjabkesari.in Monday, Feb 15, 2016 - 02:45 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी बाजारों में आई गिरावट के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार दूसरे कारोबारी दिवस पर कमजोर हुआ और 100 रुपए टूटकर 28,950 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 775 रुपए लुढ़ककर 37,025 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। 

 

लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 26.40 डॉलर यानी 2.13 प्रतिशत कमजोर होकर 1211 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमरीकी सोना वायदा भी 25.50 डॉलर यानी 2.06 फीसदी गिरकर 1213.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

 

विश्लेषकों के अनुसार, वैश्विक शेयर बाजारों में लौटी तेजी से दोनों कीमती धातुओं पर नकारात्मक असर हुआ है। पिछले सप्ताह शेयर बाजारों की गिरावट के कारण निवेशकों ने इनकी खरीद को वरीयता दी थी, जिससे इनकी कीमतें करीब एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थीं। इसके अलावा चीन में लूनर नववर्ष की छुट्टी के बाद खुले बाजार में लोगों ने मुनाफे के लिए सोने की बिकवाली की। इस छुट्टी के पहले आखिरी कारोबारी दिवस पर सोने की कीमतें वर्तमान स्तर से करीब 60 डॉलर नीचे थी। पीली धातु पर बिकवाली ने भी दबाव बनाया। इस बीच, लंदन में चांदी हाजिर 0.47 डॉलर यानी 2.99 प्रतिशत गिरकर 15.23 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News