Gold at new High on MCX: सोने ने रचा नया इतिहास, 91000 के पार पहुंचा दाम, जानिए तेजी की 5 बड़ी वजहें

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 06:32 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार, 10 अप्रैल 2025 को सोने के जून वायदा भाव ने नया ऑल-टाइम हाई बना दिया। पहली बार सोने की कीमत ₹91,000 के पार पहुंची और दिन के दौरान ₹91,464 प्रति 10 ग्राम तक चढ़ गई।

स्पॉट और फ्यूचर्स मार्केट में भी दिखी मजबूती

  • स्पॉट गोल्ड 1.1% बढ़कर $3,116.42 प्रति औंस तक पहुंचा
  • यूएस गोल्ड फ्यूचर्स में 1.8% की बढ़त, भाव $3,133.50 प्रति औंस

तेजी की 5 बड़ी वजह

ट्रेड वॉर की अनिश्चितता

अमेरिका-चीन के बीच व्यापारिक तनाव फिर गहराया है। ट्रंप ने चीन पर टैरिफ 125% कर दिया, जिससे बाजार में अनिश्चितता और बढ़ गई। निवेशक गोल्ड को सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं।

फेडरल रिजर्व की नरमी

अमेरिका में महंगाई बढ़ने और ग्रोथ स्लो होने की आशंका से फेड रेट कट की उम्मीद बढ़ गई है, जो गोल्ड को सपोर्ट देता है।

कमजोर डॉलर और रेट कट उम्मीदें

बाजार इस साल के अंत तक फेड से 84 बेसिस प्वाइंट तक रेट कट की संभावना प्राइस कर रहा है।

गोल्ड का बुलिश ट्रेंड

पिछले एक साल में गोल्ड में लगातार तेजी बनी हुई है। इस साल अब तक यह 18% से ज्यादा चढ़ चुका है।

मजबूत लॉन्ग टर्म आउटलुक

विशेषज्ञों का मानना है कि अगले 12 महीनों में सोने की कीमतें $3,600 से $4,000 प्रति औंस तक जा सकती हैं, यदि वैश्विक अस्थिरता बनी रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News