सोने के भाव में 310 रुपए की तेजी, चांदी भी चमकी

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 05:18 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक बाजार में मजबूत रुख के बीच जौहरियों की मांग बढऩे से सोने में शुक्रवार को जोरदार तेजी आई। पीली धातु का भाव दिल्ली सर्राफा बाजार में 310 रुपए उछलकर 34,310 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। आल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार औद्योगिक इकाइयों का उठाव बढऩे से चांदी की कीमत भी 170 रुपए की तेजी के साथ 40,820 रुपए किलो पर पहुंच गई। 

सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजार में मजबूत रुख के बीच जौहरियों की खुदरा मांग बढऩे से सोने में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर सोना 0.14 प्रतिशत बढ़कर 1,315.20 डॉलर औंस रहा। अमेरिका में जारी खुदरा आंकड़ा से वैश्विक नरमी की चिंता बढऩे से सोने में तेजी आई। हालांकि चांदी 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15.67 डॉलर प्रति औंस रही। 

दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 310-310 रुपए मजबूत होकर क्रमश: 34,310 रुपए और 34,160 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले, पिछले चार दिनों में पीली धातु के भाव में 280 रुपए की गिरावट आई थी। दूसरी तरफ गिन्नी प्रति इकाई आठ ग्राम 26,000 रुपए पर स्थिर रही। सोने के साथ चांदी तैयार का भाव 170 रुपए सुधरकर 40,820 रुपए किलो पर रहा। साप्ताहिक आधार पर डिलिवरी के लिए चांदी की कीमत 94 रुपए मजबूत होकर 39,584 रुपए किलो रही। हालांकि चांदी सिक्के की कीमत लिवाल 80,000 और बिकवाल 81,000 रुपए प्रति 100 इकाई पर स्थिर रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News