लगातार दूसरे सप्ताह चमका सोना, 600 रुपए चढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2020 - 01:56 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशों में पीली धातु में रही तेजी का असर पिछले सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार पर भी देखा गया और सोना 600 रुपए की साप्ताहिक बढ़त में 42,370 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। यह लगातार दूसरा सप्ताह है जब स्थानीय बाजार में पीली धातु की चमक बढ़ी है। वहीं, विदेशी बाजारों में चांदी में नरमी से स्थानीय बाजार में इसमें साप्ताहिक गिरावट रही। यह 100 रुपए लुढ़ककर सप्ताहांत पर 48,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। 

PunjabKesari

आलोच्य सप्ताह के छह कारोबारी दिवसों में से मंगलवार और बुधवार को छोड़कर शेष चार दिन सोने के दाम बढ़े। वहीं, चांदी में बुधवार को 1,750 रुपए की बड़ी गिरावट रही जबकि अन्य पांच दिन इसमें तेजी का रुख रहा। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, बीते सप्ताह सोना हाजिर 17.85 डॉलर महंगा होकर 1,589.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। 

PunjabKesari

अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 15.20 डॉलर की साप्ताहिक बढ़त में अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को 1,593.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.07 डॉलर लुढ़ककर 18.01 डॉलर प्रति औंस रह गई।  

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News