सोना 85 रुपए चमका, चांदी 100 रुपए मजबूत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 25, 2016 - 04:18 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आई तेजी और त्यौहारी मांग बढऩे से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 85 रुपए चमककर 30,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी लगातार तीसरे कारोबारी दिवस मजबूत हुई और 100 रुपए चढ़कर 3 सप्ताह के उच्चतम स्तर 42,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।  

लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 5.10 डॉलर चढ़कर 1,269.15 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अमरीकी सोना वायदा भी 6.7 डॉलर की तेजी के साथ 1,270.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। विश्लेषकों के अनुसार अमरीका में ब्याज दर बढ़ौतरी की आशंका के कारण निवेशक सावधानी बरत रहे हैं, जिससे कीमती धातुओं के दाम में अपेक्षित तेजी नहीं आ पाई है। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर 0.18 डॉलर की बढ़त के साथ 17.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

सोना स्टैंडर्ड 85 रुपए चमककर 30,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 30,350 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी पिछले दिवस के स्तर 24,400 रुपए पर स्थिर रही। चांदी हाजिर 100 रुपए चमककर 42,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। यह लगातार तीसरे कारोबारी दिवस की तेजी तथा 5 सितंबर के बाद का उच्चतम स्तर है। चांदी वायदा भी 255 रुपए चढ़कर 42,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 73 हजार रुपए और 74 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News