शादी-ब्याह के सीजन की मांग से महंगा हुआ सोना, चांदी में भी आया उछाल

punjabkesari.in Thursday, Jan 30, 2020 - 04:21 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: शादी-ब्याज के सीजन की मांग से वीरवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 400 रुपये की बढ़त के साथ 41,524 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कीमतों में सुधार से यहां भी धारणा मजबूत हुई। चांदी भी 737 रुपये की बढ़त के साथ 47,392 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 

PunjabKesari

बुधवार को यह 46,655 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 41,124 रुपये प्रति दस ग्राम रहा था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरट सोने का हाजिर भाव शादी ब्याह के सीजन की मांग से 400 रुपये चढ़ गया। वैश्विक स्तर पर कीमतों में सुधार से यहां भी सोने को मजबूती मिली। त्योहारी सीजन की वजह से आगामी महीनों में सोने की कीमतों में और उछाल आ सकता है।

PunjabKesari

इस बीच, अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे की गिरावट के साथ 71.47 प्रति डॉलर पर था। वैश्विक बाजारों में सोने और चांदी दोनों में बढ़त रही। सोना बढ़त के साथ 1,582 डॉलर प्रति औंस पर था, जबकि चांदी भी लाभ के साथ 17.72 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News