आज फिर महंगा हुआ Gold, चांदी के फिसले दाम, चेक करें MCX पर आज के रेट

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2024 - 10:12 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः आए दिन सोने-चांदी की कीमतें नया रिकॉर्ड बनी रहीं हैं। देशभर में सोने की कीमतें (Gold Price in India) लगभग 73,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास हैं। एक दिन राहत के बाद आज फिर सोने के दाम उछले हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर इस समय सोने का वायदा भाव 0.11 फीसदी तेजी के साथ 73,177 रुपए के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 0.39 फीसदी गिरकर 88,792 रुपए के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के वायदा भाव में तेजी, जबकि चांदी के वायदा भाव में नरमी देखने को मिल रही है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेज, चांदी सुस्त

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। लेकिन चांदी के भाव बाद में नरम पड़ गए। Comex पर सोना 2,596 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,592.40 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 7.70 डॉलर की तेजी के साथ 2,600.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 31.02 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 30.97 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.12 डॉलर की गिरावट के साथ 30.85 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल

सोने के गहने खरीद रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी को नजरअंदाज नहीं करें। हॉलमार्क देखकर ही गहना खरीदें, यही सोने की सरकारी गारंटी है। आपको बता दें कि भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। सभी कैरेट के हॉल मार्क अंक अलग-अलग होते हैं, जिसे देखकर और समझ कर ही आप सोना खरीदें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News