All Time High Gold Price: 72 दिन में ₹10,681 महंगा हुआ सोना, जानें आज कीमतों में कितना आया उछाल
punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 06:29 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में गिरावट और सोने में तेजी का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार (13 मार्च) को सोने की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बनाया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 700 रुपए बढ़कर 86,843 रुपए पर पहुंच गया। इससे पहले यह 85,143 रुपए था। पिछले महीने 19 फरवरी को सोना ₹86,733 प्रति 10 ग्राम के पिछले ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था।
72 दिन में 10,681 रुपए महंगा हुआ सोना
इस साल 1 जनवरी से अब तक, 72 दिनों में सोने की कीमत में 10,681 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है, जिससे निवेशकों और ग्राहकों की दिलचस्पी और बढ़ गई है।
वायदा बाजार में सोने का भाव
वायदा बाजार में सोने की कीमतें 189 रुपए चढ़कर 86,875 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर अप्रैल डिलिवरी के लिए सोना अनुबंध सुबह के कारोबार में 86,875 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया। बाद में, सोना एमसीएक्स पर नौ रुपए की गिरावट के साथ 86,677 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जिसमें 14,671 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
जिंस विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका में मुद्रास्फीति में कमी आने से सोने की कीमतों में नई ऊंचाई पर पहुंच गई है, जिससे इसमें तेजी की गति को बल मिला है। वैश्विक व्यापार युद्ध और आर्थिक अनिश्चितता ने भी सोने में तेजी को बढ़ावा दिया है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, न्यूयॉर्क में सोना वायदा 2,946 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा।
सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें
हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।