Gold Silver Price October 3: नवरात्रि के पहले दिन सोना हुआ सस्ता, चांदी के बढ़े दाम

punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2024 - 10:04 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत में त्योहारी सीजन की शुरूआत हो गई है और नवरात्रि के पहले दिन सोने की कीमत में राहत आई है। जबकि चांदी की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 3 अक्टूबर, 2024 को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत (Gold price) 0.22 फीसदी गिरकर 76,219 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी की कीमत (silver price) 0.68 फीसदी की बढ़त के साथ 92,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर MCX पर कारोबार नहीं हुआ।

मंगलवार को सोने में आई थी गिरावट 

  • मंगलवार को सोने की कीमत 200 रुपए की गिरावट के साथ 78,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई।
  • मंगलवार को चांदी की कीमत 92,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित रही।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी तेज

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। Comex पर सोना 2,679.89 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,669.70 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 8.60 डॉलर की तेजी के साथ 2,678.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 32.10 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 31.92 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.15 डॉलर की तेजी के साथ 32.07 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News