सोना 11 महीने के निचले स्तर पर, 250 रुपए टूटा

punjabkesari.in Monday, Dec 26, 2016 - 03:12 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर मामूली तेजी के बीच स्थानीय मांग उतरने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 250 रुपए टूटकर लगभग 11 महीने के निचले स्तर 27,550 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 210 रुपए फिसलकर लगभग 7 महीने के निचले स्तर पर 38,600 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। पीली धातु में लगातार चौथे कारोबारी दिवस पर गिरावट दर्ज की गई है जबकि चांदी में गत कारोबारी दिवस मामूली तेजी रही थी।

लंदन से मिली जानकारी के अनुसार आज सोना हाजिर 0.55 डॉलर चमककर 1,134.25 डॉलर प्रति औंस बोला गया। हालांकि अमरीका में क्रिसमस के मौके पर बाजार बंद रहे।

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमरीका में ब्याज दरें बढऩे के बाद निकट भविष्य में सोने को बल देने वाला कोई कारक नहीं है और ऐसे में इस सप्ताह इसके 1,150 डॉलर प्रति औंस से नीचे बने रहने की उम्मीद है। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर भी 0.02 डॉलर की तेजी के साथ 15.71 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News