वैवाहिक मांग आने से सोना-चांदी मजबूत

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2019 - 05:28 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशों में पीली धातु में रही गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में आभूषण निर्माताओं की ओर से वैवाहिक मांग आने से सोना मंगलवार को 250 रुपए चमककर 39,620 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 620 रुपए की बढ़त में 46,270 रुपए प्रति किलोग्राम रही।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर आज 5.40 डॉलर लुढ़ककर 1,466 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 5.10 डॉलर की गिरावट के साथ 1,466.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गत दिवस डेढ़ सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद आज हुई मुनाफा वसूली से सोने में नरमी रही। चांदी हाजिर 0.03 डॉलर चढ़कर 17.05 डॉलर प्रति औंस पर रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News