सोना-चांदी चमके, ये हैं आज के दाम

punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2017 - 04:50 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 90 रुपए चमककर एक सप्ताह से ज्यादा के उच्चतम स्तर 29,190 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया।चांदी भी 50 रुपए की छलांग लगाकर 39,050 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोना हाजिर 4.95 डॉलर चढ़कर 1,256.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अगस्त का अमरीकी सोना वायदा भी 8.3 डॉलर की बढ़त के साथ 1,257.7 प्रति औंस बोला गया।
PunjabKesari
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि डॉलर के कमजोर पडऩे और निवेशकों के जोखिम से बचने के प्रयास के कारण सोने को बल मिला है। डॉलर के टूटने से अन्य मुद्राओं वाले देशों के लिए सोने का आयात सस्ता हो जाता है। इससे माँग बढ़ती है और पीली धातु को मजबूती मिलती है। साथ ही अमरीका, ब्रिटेन और उत्तर कोरिया को लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बनी परिस्थितियों के कारण भी निवेशक धातु में सुरक्षित निवेश कर रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चांदी हाजिर 0.17 डॉलर फिसलकर 16.74 डॉलर प्रति औंस पर रही।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News