जेवराती मांग आने से बढ़ी सोने-चांदी की चमक

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2020 - 03:54 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशों में पीली धातु में मामूली बदलाव के बीच स्थानीय जेवराती मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को 160 रुपए चमककर 41,830 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। स्थानीय बाजार में सोने की वैवाहिक मांग आने से इसमें लगातार दूसरे दिन तेजी देखी गई है। चांदी भी लगातार दूसरे दिन मजबूत हुई। यह 200 रुपए चढ़कर 47,550 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई। 

लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, आज सोना 0.20 डॉलर की बढ़त के साथ 1,567.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं, अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा 0.40 डॉलर की गिरावट में 1,569.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका में अर्थव्यवस्था और रोजगार के सकारात्मक आंकड़े आने से डॉलर मजबूत हुआ है। इससे पीली धातु की बढ़त सीमित रही। अंतररष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.02 डॉलर टूटकर 17.76 डॉलर प्रति औंस रह गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News