जेवराती मांग घटने से सोने-चांदी की चमक फीकी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2019 - 04:46 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशों में पीली धातु में रही तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में आभूषण निर्माताओं की ओर से ग्राहकी घटने से सोना बुधवार को 150 रुपए टूटकर 39,470 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। चांदी भी 20 रुपए फिसलकर 46,250 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका और चीन के बीच करीब एक साल से जारी व्यापार युद्ध में तनाव बढ़ने से सोने में तेजी देखी गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि यदि चीन के साथ इस मुद्दे पर समझौता नहीं होता है तो चीनी से आयातित और सामानों पर आयात शुल्क बढ़ाया जा सकता है। इससे सोना हाजिर आज 1.60 डॉलर चढ़कर 1,475.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

मंगलवार को भी इसमें करीब आधा फीसदी की तेजी रही थी। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.30 डॉलर की गिरावट के साथ 1,475.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर भी 0.02 डॉलर फिसलकर 17.12 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News