मांग घटने से सोने-चांदी की कीमतें लुढ़की, चांदी 925 रुपए फिसली

punjabkesari.in Friday, Apr 06, 2018 - 02:32 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच खुदरा जेवराती मांग कमजोर पडऩ से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज 200 रुपए लुढ़ककर 31,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। औद्योगिकी ग्राहकी घटने से चांदी 925 रुपए का तेज गोता लगाती हुई 39,050 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर 4.15 डॉलर फिसलकर 1,324.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.1 डॉलर की गिरावट में 1,327.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी में 0.07 डॉलर की नरमी रही और यह 16.30 डॉलर प्रति औंस बोली गई। कारोबारियों के मुताबिक वैश्विक बाजार में सोने के भाव अस्थिर हैं। अमेरिका और चीन के बीच तना-तनी के बढऩे की आशंका और दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के टूटने से पीली धातु को बल मिला है लेकिन निवेशकों ने अभी सतर्क रुख अपनाया हुआ है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News