Gold Silve Price Hike on 3 March: सोने-चांदी की कीमतों में फिर हुआ बदलाव, MCX 84,600 के पार पहुंचा Gold का रेट

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 10:05 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार 3 मार्च 2025 को सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। MCX पर सोने का भाव (Gold Rate) 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 84,602 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी की कीमत (Silver Price) 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 94,850 रुपए प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही है।

शुक्रवार को सर्राफा बाजार में सोने का भाव

शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 500 रुपए घटकर दो सप्ताह के निचले स्तर 87,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। अखित भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 88,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस साल अब तक सोने की कीमतें 8,310 रुपए या 10.5 प्रतिशत बढ़कर 87,700 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई हैं, जबकि एक जनवरी को सोने की कीमतें 79,390 रुपए प्रति 10 ग्राम थीं। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 500 रुपए टूटकर 87,300 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। इसका पिछला बंद भाव 87,800 रुपए प्रति 10 ग्राम था। 

इस साल अब तक 8,894 रुपए महंगा हो चुका है सोना

इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 8,894 रुपए बढ़कर 85,056 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 7,463 रुपए बढ़कर 93,480 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं पिछले साल यानी 2024 में सोना 12,810 रुपए महंगा हुआ था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News