धनतेरस के बाद सोने-चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट

punjabkesari.in Saturday, Oct 26, 2019 - 03:31 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में रही तेजी लेकिन घरेलू स्तर पर फीकी धनतेरस के बाद शनिवार को ग्राहकी नहीं रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपए उतरकर 39870 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा और इस दौरान चांदी भी 50 रुपए टूटकर 47750 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। 

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लंदन और न्यूयार्क से मिली जानकारी के अनुसार सप्ताहांत पर सोना हाजिर बढ़त के साथ 1504.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 1503.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चांदी चमककर 18 डॉलर प्रति औंस बोली गई। 

विश्लेषकों का कहना है कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर होने पर दिसंबर में जनमत संग्रह कराए जाने के ब्रिटेन की घोषणा के बाद से वहां की मुद्रा पर दबाव बना है जिसके कारण डॉलर में तेजी आई है। डॉलर में रही तेजी से कीमती घातुओं में भी बढ़ोतरी हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News