सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज के दाम

punjabkesari.in Monday, May 28, 2018 - 02:05 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं की चमक फीकी पड़ने के बीच स्थानीय स्तर पर जेवराती ग्राहकी की सुस्ती के दबाव में दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 305 रुपए की गिरावट में 32,000 के आंकड़े से फिसलकर 31,965 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान औद्योगिक मांग में कमी आने से चांदी भी 370 रुपए का गोता लगाती हुई 40,830 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच बातचीत की संभावना बढ़ने से विदेशी बाजारों में पीली धातु की चमक फीकी पड़ी है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि अमेरिका का एक दल उत्तर कोरिया पहुंच चुका है ताकि उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन के प्रस्तावित शिखर सम्मेलन की तैयारियां की जा सकें। भूराजनैतिक स्थिरता की स्थिति में निवेशकों का रुझान जोखिम भरे निवेश में बढ़ जाता है जिससे सुरक्षित निवेश की मांग कमजोर पड़ जाती है।

दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की मजबूती बनी रहने का भी सोने के भाव पर नकारात्मक असर हुआ है। इस दौरान लंदन का सोना हाजिर 5.01 प्रतिशत गिरकर 1,296.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमेरिका का जून का सोना वायदा भी 3.2 डॉलर की गिरावट लेकर 1,301.2 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी 0.03 डॉलर गिरकर 16.42 डॉलर प्रति औंस बोली गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News