सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2019 - 04:58 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर कीमती घातुओं में रही घटबढ़ के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 50 रुपए उतरकर 35,720 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। चांदी 100 रुपए की नरमी के साथ 41,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। विदेशी बाजारों में सोने में तेजी रही।

वैश्विक स्तर पर आज सोना हाजिर 0.08 प्रतिशत बढ़कर 1419.48 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा 1,418.50 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा। बाजार विश्लेषकों के अनुसार अमेरिकी फेडरल रिजर्व की 30 और 31 जुलाई को होने वाली बैठक में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद दिख रही है। ऐसे में निवेशक सुरक्षित निवेश कही जाने वाली पीली धातु में पैसा लगा रहे हैं। अंतररष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.05 प्रतिशत उतरकर 16.38 डॉलर प्रति औंस पर रही। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News