सोने-चांदी की कीमतों में तेजी जारी, जानिए आज कितनी है कीमत

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 11:50 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय बाजारों में सोने का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन आज भी जारी है। एमसीएक्स पर अक्तूबर का सोना वायदा 0.2 फीसदी ऊपर 53,865 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था। चांदी की बात करें, तो एमसीएक्स पर चांदी वायदा भी 0.18 फीसदी बढ़कर 65,865 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले सत्र में, सोने की कीमतें 0.5 फीसदी यानी 267 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ी थीं, जबकि चांदी 1.2 फीसदी यानी 800 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ी थी। पिछले सत्र में सोना 53,845 रुपए प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

PunjabKesari

वैश्विक बाजारों में, हाजिर सोना 1,976.36 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा। बढ़ते कोरोना वायरस मामलों से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर प्रभाव को लेकर चिंताओं से अमेरिकी डॉलर में दबाव डला है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को लेकर एक चेतावनी जारी की है, जिसमें संगठन का कहना है कि कोरोना वायरस शायद लंबे समय के लिए रह सकता है। डब्ल्यूएचओ ने कोविड-19 के छह महीने के मूल्याकंन पर इमरजेंसी कमिटी से मुलाकात के बाद ऐसा कहा। 

PunjabKesari

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज ने एक नोट में कहा गया कि, 'डॉलर की रिकवरी से कीमती धातुओं की कीमत में मामूली कमी देखी गई। हालांकि, बढ़ते वायरस संक्रमण के कारण आर्थिक वृद्धि की चिंता जारी है।' 

PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News