सोने-चांदी की कीमतों में रही तेजी, जाने क्या रहें इनके दाम

punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2017 - 01:02 PM (IST)

नई दिल्ली: विदेशों में मजबूती के रख को देखते हुए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली उभरने से राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह सोने की कीमत 55 रुपए की तेजी के साथ 29,225 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठान बढऩे के कारण चांदी की कीमत भी तेजी के साथ 39,000 रुपए  के स्तर को छू गई। बाजार सूत्रों ने कहा कि अमरीकी ब्याज में वृद्धि किए जाने की सीमित संभावनाओं से डॉलर कमजोर हो गया जिससे विदेशी र्साफा बाजार में मजबूती का रख कायम हो गया। इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढऩे से बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में सुधार दर्ज हुआ।
PunjabKesari
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना तेजी दर्शाता 1,256.60 डॉलर प्रति औंस और चांदी तेजी के साथ 16.63 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।  राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की सप्ताह के दौरान कमजोर शुरआत हुई और बाद में लिवाली समर्थन के अभाव में 29,000 रूपए और 28,850 रूपए  प्रति 10 ग्राम तक कमजोर हो गया। बाद में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली और सकारात्मक वैश्विक संकेतों से इसमें सुधार आया और सप्ताहांत में यह 55-55 रूपए की तेजी दर्शाता क्रमश: 29,225 रुपए और 29,075 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
PunjabKesari
हालांकि सीमित सौदों के बीच सीमित दायरे में घट बढ़ के बाद गिन्नी की कीमत पिछले सप्ताहांत के बंद स्तर 24,400 रूपए प्रति आठ ग्राम पर ही बंद हुई। सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत सप्ताहांत में 275 रुपए की तेजी दर्शाता 39,075 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इसी प्रकार चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के दाम भी पांच रुपए की तेजी के साथ 38,485 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुए। दूसरी ओर सीमित सौदों के बीच सीमित दायरे में घूमने के बाद चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 72,000 रूपए और बिकवाल 73,000 रूपए प्रति सैकड़ा के पछले सप्ताहांत के बंद स्तर पर ही बंद हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News