सोने-चांदी में मामूली गिरावट

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2020 - 03:57 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशों में पीली धातु में रही नरमी के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोने पर दबाव रहा और यह शुक्रवार को 45 रुपए फिसलकर 42,070 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। चांदी 25 रुपए की गिरावट के साथ 47,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 1.25 डॉलर टूटकर 1,575.80 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। इससे पहले शुरुआती कारोबार में यह डेढ़ सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,577.89 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचने में कामयाब रहा था, लेकिन कोरोना वायरस के नियंत्रण को लेकर बंधी उम्मीद से यह बाद में दबाव में आ गया। 

अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.70 डॉलर की नरमी के साथ 1,578.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतररष्ट्रीय बाजार में सोने के विपरीत चांदी हाजिर 0.04 डॉलर चमककर 17.67 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News