Gold Silver Price November 29: शुक्रवार को सोने-चांदी की कीमतों में हुआ उलटफेर, 91000 के पार पहुंचा Silver का भाव

punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2024 - 10:08 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानि शुक्रवार (29 नवंबर) को सोने-चांदी के वायदा भाव में तेजी दर्ज की गई है। खबर लिखे जाने तक सोने का भाव 0.68 फीसदी की बढ़त के साथ 77,077 रुपए के आसपास और चांदी 1.34 फीसदी मजबूती के साथ 91,347 के आसपास कारोबार कर रही थी।

बृहस्पतिवार कोसोने-चांदी की कीमत

स्टॉकिस्टों और खुदरा विक्रेताओं की बिकवाली से बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 4,900 रुपए घटकर 90,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई, जबकि सोना 100 रुपए घटकर 78,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। बृहस्पतिवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 400 रुपए घटकर 78,300 रुपए प्रति 10 ग्राम रही। 

एलकेपी सिक्योरिटीज में उपाध्यक्ष (शोध विश्लेषक-जिंस और मुद्रा) रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘सोने की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इसकी शुरुआत कमजोर रही, लेकिन रूस और यूक्रेन के बीच नए सिरे से तनाव के बीच जल्दी ही इसमें समर्थन मिल गया, जिससे सुरक्षित निवेश को बढ़ावा मिला। उन्होंने कहा, ‘‘डॉलर सूचकांक की चाल और वैश्विक परिस्थिति से सोने की गति अल्पकाल में अनिश्चित रहेगी।'' एशियाई बाजार में कॉमेक्स सोना वायदा 8.20 डॉलर प्रति औंस या 0.31 प्रतिशत बढ़कर 2,673 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स चांदी वायदा 0.15 प्रतिशत गिरकर 30.51 डॉलर प्रति औंस पर रही।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News