इजराइल-हमास युद्ध से महंगा हुआ सोना-चांदी, जानें आज के भाव

punjabkesari.in Monday, Oct 09, 2023 - 11:33 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः इजराइल और हमास की जंग के चलते सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। घरेलू वायदा बाजार में सोने-चांदी के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। चांदी के वायदा भाव 69,000 रुपए के करीब और सोने के वायदा भाव 57,400 रुपए के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी की वायदा कीमतों में तेजी देखी जा रही है।

सोने के वायदा भाव में तेजी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 129 रुपए की तेजी के साथ 57,000 रुपए के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 586 रुपए की तेजी के साथ 57,457 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 57,480 रुपए के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 57,000 रुपए के भाव पर निचला स्तर छू लिया। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी भी चमकी

चांदी की बात करें तो MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 570 रुपए की तेजी के साथ 68,740 रुपए के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 844 रुपए की तेजी के साथ 69,014 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 69,101 रुपए के भाव पर दिन का उच्च और 68,570 रुपए प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना-चांदी की कीमतों में तेजी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी के वायदा भाव में तेजी देखी जा रही है। Comex पर सोना 1861.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 1845.20 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 19.40 डॉलर की तेजी के साथ 1864.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 21.94 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 21.72 डॉलर था। 

HDFC सिक्योरिटीज के हेड (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता ने कहा, 'जब दुनिया की अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता की स्थिति बनती है तो लोग सोने में निवेश बढ़ा देते हैं। उनको लगता है कि सोने से उन्हें सुरक्षा मिलेगी और उसकी कीमत नहीं घटेगी। इसकी वजह से आने वाले दिनों में सोने की मांग बढ़ सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News