सोना और चांदी हुआ महंगा, जानें आज क्या है रेट

punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2023 - 10:32 AM (IST)

नई दिल्लीः सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई, जबकि चांदी के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। हालांकि बाद में इसमें भी तेजी देखी जाने लगी। चांदी के वायदा भाव 72 हजार रुपए और सोने के वायदा भाव 59 हजार रुपए से ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

सोना हुआ महंगा

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट 65 रुपए की तेजी के साथ 59,222 रुपए के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 76 रुपए की तेजी के साथ 59,233 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा था।

इस समय इसने 59,250 रुपए के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 59,171 रुपए के भाव पर निचला स्तर छू लिया। पिछले महीने इस कॉन्ट्रैक्ट ने 61,845 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी का वायदा भाव 

MCX पर चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट 125 रुपए की गिरावट के साथ 72,321 रुपए के भाव पर खुला। हालांकि बाद में इसमें भी तेजी देखी जाने लगी और खबर लिखे जाने के समय यह 26 रुपए की तेजी के साथ 72,472 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा था।

इस समय इसने 72,512 रुपए के भाव पर दिन का उच्च और 72,288 रुपए किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले महीने चांदी के वायदा भाव 78 हजार रुपए किलो को पार कर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News