सोना 60 रुपए सस्ता, चांदी 190 रुपए फिसली

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2019 - 05:03 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर पीली धातु की चमक तेज होने के बीच खुदरा जेवराती मांग कमजोर पड़ने से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 60 रुपए की साप्ताहिक गिरावट में 32,810 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस बीच औद्योगिक ग्राहकी कम आने से चांदी भी 190 रुपए उतरकर 37,410 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पड़ने से पीली धातु की चमक बढ़ गई। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, वहां सोना हाजिर गत सप्ताह 7.45 डॉलर की साप्ताहिक बढ़त के साथ शुक्रवार को 1,284.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 6.00 डॉलर की तेजी के साथ सप्ताहांत पर 1,284.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

वैश्विक तेजी के बावजूद स्थानीय मांग की सुस्ती से आलोच्य सप्ताह के दौरान सोना स्टैंडर्ड 60 रुपए की साप्ताहिक गिरावट में 32,810 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 32,640 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी हालांकि 26,500 रुपए पर टिकी रही। समीक्षाधीन सप्ताह में चांदी हाजिर 190 रुपए उतरकर 37,410 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी वायदा 200 रुपए की साप्ताहिक गिरावट में सप्ताहांत पर 36,380 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 79 हजार और 80 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News