सकारात्मक वैश्विक संकेतों से बीते सप्ताह सोने, चांदी में मजबूती

punjabkesari.in Sunday, Jun 04, 2017 - 11:14 AM (IST)

नई दिल्लीः सकारात्मक वैश्विक संकेतों और स्थानीय आभूषण विक्रेताआें की लिवाली बढऩे के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में लगातार तीसरे सप्ताह सोने में तेजी जारी रही और यह 29,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माता कंपनियों का उठान बढऩे के कारण चांदी की कीमत भी तेजी दर्शाती बंद हुई।  

सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि अमरीका के साधारण रोजगार आंकड़ों से मई में बेरोजगारी के घटकर 16 वर्ष के निम्न स्तर 4.3 प्रतिशत रहने से यह उम्मीद जगी कि फेडरल रिजर्व ब्याज दर में वृद्धि करने के संदर्भ में धीमा रख अखितयार कर सकता है। इसके कारण विदेशों में मजबूती का रुख कायम हो गया और स्थानीय कारोबार पर इसका अनुकूल असर हुआ। इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताआें की लिवाली बढऩे से तेजी को समर्थन प्राप्त हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना सप्ताहांत में तेजी दर्शाता 1,278.50 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी तेजी के साथ 17.53 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News