Give it up कैंपेन को झटकाः 1.12 लाख लोगों ने फिर से मांगी LPG सब्सिडी

punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2017 - 04:11 PM (IST)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर एल.पी.जी. सब्सिडी छोड़ने वाले लोग अब फिर से सब्सिडी वापस ले रहे हैं। ये खुलासा खुद पेट्रोलियम मंत्रालय ने किया है। जानकारी के मुताबिक़ 1,12, 655 लोगों ने अबतक अपनी एल.पी.जी. सब्सिडी वापस ले ली है जिसमें सबसे ज़्यादा तकरीबन 23 हजार लोग महाराष्ट्र के हैं।

कैंपेन के जरिए बचाए 21 हजार करोंड़ रूपए
गिव इट अप कैंपेन में 1 साल के भीतर 1 करोड़ लोगों ने अपनी सब्सिडी छोड़ दी थी, तब सरकार ने 1 साल के बाद सब्सिडी वापस लेने का विकल्प भी दिया था पर अब इसी नियम के तहत लोग सब्सिडी वापस ले रहे हैं। सरकार ये दावा करती है कि गिव इट अप कैंपेन के जरिए अब तक 21 हजार करोड़ रूपए बचाए जा सके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो साल पहले एलपीजी सब्सिडी छोड़ने के लिए गीव इट अप कैंपेन की शुरुआत की थी. तब करीब 1.05 करोड़ लोगों ने एल.पी.जी. की सब्सिडी स्वेच्छा से छोड़ने का फैसला किया, लेकिन दो साल बाद लगभग 1.12 लाख लोगों ने अपनी सब्सिडी वापस हासिल करने के लिए आवेदन दिया है।

कहां से कितने आवेदन
पेट्रोलियम मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार 1 अप्रैल, 2017 तक 1.12 लाख लोगों ने एलपीजी से छोड़ी गयी सब्सिडी को वापस हासिल करने की मांग की है । जानकारी के अनुसार गुजरात से 4700, महाराष्ट्र से 22984, यूपी से 13552, राजस्थान से 9954, कर्नाटक से 9255 तमिलनाडु से 7681, मप्र से 5027,  बिहार से 5646,  पंजाब से 4914, पूर्वोत्तर से 12 से सब्सिडी वापिस लेने के लिए आवेदन आए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News