जेनरिक दवाएं पूरी तरह उच्च गुणवत्तापूर्ण: केंद्र

punjabkesari.in Tuesday, Mar 14, 2017 - 02:28 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों पर मिलने वाली सस्ती जेनरिक दवाएं पूरी तरह उच्च गुणवत्तापूर्ण हैं और ब्रांडेड दवाओं की तुलना में इनकी गुणवत्ता कहीं भी किसी भी तरह से कम नहीं है। रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मांडविया ने लोकसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों के सवालों के जवाब में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सरकार ने यह पहले ही सुनिश्चित कर दिया है कि जेनरिक दवाएं किसी भी तरह से ब्रांडेड दवाओं से गुणवत्ता में कमतर नहीं होंगी और ये दवाएं विश्व स्वास्थ्य संगठन के मापदंडों पर परखे जाने के बाद ही जन औषधि केंद्रों पर मरीजों के लिए उपलब्ध कराई जाती हैं।

राज्य मंत्री ने साथ ही बताया कि सरकार की मार्च 2017 तक देश में 3000 प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र (पीएमबीजेके) खोले जाने की योजना है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पहले ही 600 दवाएं और 154 सर्जिकल उत्पाद सस्ती कीमतों पर बेचे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि छह मार्च 2017 की स्थिति के अनुसार देश के 36 राज्यों में 861 पीएमबीजेके खोले गए हैं।

मांडविया ने बताया कि सरकार ने देशभर में तीन हजार पीएमबीजेके खोलने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए वर्ष 2016-17 के बजट में 49-75 करोड़ रूपए का प्रावधान किया था और वर्ष 2017-18 के बजट में इन पर आने वाली लागत को पूरा करने के लिए 74-62 करोड़ रूपए का बजटीय प्रस्ताव किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News