8 लाख वाहनों को वापस मंगाएगी General Motors

punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2017 - 03:06 PM (IST)

वाशिंगटनः अमरीकी की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स तकनीकी खराबी के कारण दुनिया भर से अपने आठ लाख शेवरले सिल्वरडु 1500 और सिएरा 1500 पिकअप ट्रकों को वापस मंगाएगी।

कंपनी का कहना है कि 2014 मॉडल वर्ष के इन वाहनों में इलेक्ट्रिक पावर स्टियरिंग कभी कभी काम करना बंद कर देती है, खासकर धीमी गति करते वाहन को मोड़ते समय। इन आठ लाख वाहनों में से अमरीका में बिके 690000 वाहन , कनाडा में बिके 80000 वाहन और अन्य देशों में बिके करीब 25,000 वाहन हैं। कंपनी वापस मंगाए गए वाहनों के सॉफ्टवेयर को ठीक करके यह खराबी दूर करेगी।

कंपनी के प्रवक्ता टॉम विल्किसन ने लेकिन यह नहीं बताया कि क्या जनरल मोटर्स इस तकनीकी खराबी के कारण हुए किसी हादसे की वजह से वाहनों को वापस मंगा रही है। जनरल मोटर्स के अनुसार मॉडल वर्ष 2015 से पहले उसने पावर स्टीयरिंग का काम बंद करने वाले अस्थायी लो वॉल्टेज जैसे संभावित कारकों को हल करने के लिए कई परिवर्तन किए थे। जी.एम. ने अभी यह जानकारी नहीं दी है कि डीलर्स वापस मंगाए गए वाहनों की मरम्मत का काम कब शुरू करेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News