रत्न, आभूषण निर्यात फरवरी में 24% बढ़कर 28,832 करोड़ रुपए रहा: जीजेईपीसी

punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2023 - 11:28 AM (IST)

मुंबईः चीन और मध्य पूर्व के बाजारों में मांग में सुधार से फरवरी, 2023 में भारत का रत्न एवं आभूषण निर्यात 24 प्रतिशत बढ़कर 28,832.86 करोड़ रुपए रहा। जेजीईपीसी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जेजीईपीसी) ने बयान में कहा कि फरवरी, 2022 के दौरान रत्न और आभूषण का कुल निर्यात 23,326.80 करोड़ रुपए रहा। फरवरी 2023 में, कटे और पॉलिश किए गए हीरे (सीपीडी) का कुल निर्यात 32 प्रतिशत बढ़कर 19,582.38 करोड़ रुपए हो गया। यह आंकड़ा एक साल पहले की इसी अवधि में 14,841.90 करोड़ रुपए था। 

सोने के आभूषणों (सादे और जड़े हुए) का कुल निर्यात पिछले महीने 29.89 प्रतिशत बढ़कर 5,829.65 करोड़ रुपए रहा, जो फरवरी, 2022 में 4,488.30 करोड़ रुपए था। जीजेईपीसी के चेयरमैन विपुल शाह ने कहा, ''देश ने पिछले महीने सीपीडी निर्यात में 32 प्रतिशत की वृद्धि देखी। यह आंशिक रूप से चीन में मजबूत मांग और चंद्र नववर्ष उत्सव से प्रेरित है।'' 

शाह ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद सादे सोने के आभूषणों के निर्यात में 45 प्रतिशत की वृद्धि हुई। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, इस दौरान मुख्य रूप से अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले जड़े हुए सोने के आभूषणों में भी लगभग 20 प्रतिशत का सुधार हुआ। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News