रत्न और आभूषण का निर्यात जून में 21.41% बढ़कर 25,295 करोड़ रुपए पर: GJEPC

punjabkesari.in Friday, Jul 15, 2022 - 10:20 AM (IST)

मुंबईः भारत का रत्न और आभूषण निर्यात जून, 2022 में सालाना आधार पर 21.41 प्रतिशत बढ़कर 25,295.69 करोड़ रुपए (324.38) अरब डॉलर) हो गया। रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने बृहस्पतिवार को एक बयान यह जानकारी दी। उद्योग निकाय के अनुसार, जून 2021 में रत्न और आभूषण का कुल निर्यात 20,835.57 करोड़ रुपए (283.79 अरब डॉलर) था। 

चालू वित्त वर्ष की बीती तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान रत्न और आभूषण का निर्यात 14.6 प्रतिशत बढ़कर 77,049.76 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वर्ष 2021 की अप्रैल-जून तिमाही में यह आंकड़ा 67,231.25 करोड़ रुपए था। जीजेईपीसी ने कहा कि पश्चिमी एशिया में रत्न और आभूषण के निर्यात ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) के बाद का सकारात्मक प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है। 

उद्योग निकाय ने कहा, ‘‘एक मई, 2022 को भारत और यूएई के बीच सीईपीए के बाद यूएई को बिना मिलावट वाले सोने के आभूषणों का निर्यात मई माह में 72 प्रतिशत बढ़कर 1,048.40 करोड़ रुपए और जून में 68.65 प्रतिशत बढ़कर 1,451.58 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। मई और जून, 2021 में यह क्रमश: 609.47 करोड़ रुपए और 860.73 करोड़ रुपए रहा था।'' वहीं, इस साल अप्रैल से जून के दौरान यूएई को कुल रत्न और आभूषण का निर्यात 10.09 प्रतिशत बढ़कर 9,802.72 करोड़ रुपए हो गया। इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 8,904.08 करोड़ रुपए था। 

जीजेईपीसी के चेयरमैन कॉलीन शाह ने कहा, ‘‘मैं सभी निर्यातकों से अपने रिटर्न को अधिकतम करने और इस समझौते के माध्यम से उपलब्ध लाभों का अधिकतम उपयोग करने का आग्रह करता हूं।'' इसके अलावा कटे और पॉलिश किए गए हीरे (सीपीडी) का निर्यात जून, 2022 में 8.45 प्रतिशत बढ़कर 15,737.26 करोड़ रुपए (201.67 अरब डॉलर) हो गया। जून, 2021 में 14,510.48 करोड़ रुपए (197.23 अरब डॉलर) का निर्यात हुआ था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News