Gautam Adani received Good News: शेयर मार्केट गिरावट के बीच अडानी ग्रुप के शेयरों ने भरी उड़ान, जानें क्या है वजह
punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 11:14 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद शुक्रवार (19 सितंबर) को अडानी ग्रुप के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। मार्केट रेगुलेटर सेबी ने गौतम अडानी और उनके परिवार को हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों से क्लीन चिट दे दी है। इसके बाद निवेशकों में भरोसा लौटा और ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में 13.3% तक की तेजी दर्ज की गई।
सबसे ज्यादा उछाल अडानी टोटल गैस के शेयरों में आया, जो 13% बढ़कर ₹687.35 पर पहुंच गए। अडानी पावर के शेयर 9% उछलकर ₹686.95 पर बंद हुए। वहीं, अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी ग्रीन एनर्जी में करीब 5% की तेजी आई।
- अडानी एंटरप्राइजेज: ₹2,519.55
- अडानी ग्रीन एनर्जी: ₹1,032.30
- अडानी पोर्ट्स: 2.8% बढ़त
- AWL एग्री बिजनेस: 3% बढ़त
इस तेजी से गौतम अडानी की नेटवर्थ में 3 अरब डॉलर (करीब ₹25,000 करोड़) की बढ़ोतरी हुई और वे फिर से दुनिया के टॉप अमीरों की सूची में ऊपर पहुंच गए।
सेबी की जांच रिपोर्ट
जनवरी 2023 में अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी ग्रुप पर स्टॉक में हेरफेर और अकाउंटिंग फ्रॉड के आरोप लगाए थे। लेकिन सेबी की जांच में ग्रुप के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी रिकॉर्ड या फंड के दुरुपयोग का कोई सबूत नहीं मिला।
रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी ग्रुप के प्रमोटरों ने कुछ कंपनियों के जरिए लोन का लेन-देन किया था, लेकिन यह सामान्य ट्रांजैक्शन था। जांच से पहले ही सारा पैसा ब्याज सहित लौटा दिया गया था। उदाहरण के तौर पर, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) ने कुछ कंपनियों को लोन दिया था, जो बाद में अडानी पावर और अडानी एंटरप्राइजेज तक पहुंचा। दोनों कंपनियों ने यह राशि समय पर ब्याज सहित चुका दी।