गौतम अडानी ने अमीरों की लिस्ट में लगाई छलांग, फिर टॉप-20 में हुए शामिल

punjabkesari.in Wednesday, Feb 08, 2023 - 11:41 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश के दिग्गज कारोबारी और अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी एक बार फिर से दुनिया के टॉप-20 अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। फोर्ब्स के रियल टाइम बिलिनियर्स लिस्ट के मुताबिक गौतम अडानी अब इस लिस्ट में 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं। मंगलवार को अडानी ग्रुप में मंगलवार को बढ़त दर्ज की गई थी और इसके बाद गौतम अडानी की कुल नेटवर्थ में भी इजाफा दर्ज किया गया है।

जानिए कितनी बढ़ी नेटवर्थ

अगर गौतम आडानी के कुल नेटवर्थ की बात की जाए तो वह 62.4 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है और अभी वह फोर्ब्स की बिलिनियर्स की लिस्ट में 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं। 7 फरवरी को अडानी समूह के शेयरों में बढ़ोतरी के बाद अडानी की संपत्ति में कुल 463 मिलियन डॉलर की बढ़त दर्ज की गई थी। इसके बाद वह एक बार फिर टॉप-20 अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

PunjabKesari

जानें मुकेश अंबानी की कितनी है संपत्ती

वहीं मुकेश अंबानी भारत और एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं। उनकी कुल नेट वर्थ हैं 82.5 बिलियन डॉलर है। वह फोर्ब्स के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 11वें स्थान पर हैं। वहीं फोर्ब्स रियल टाइम बिलिनियर्स की लिस्ट के मुताबिक लग्जरी प्रोडक्ट बनाने वाली मशहूर एलवीएमएच मोएट हेनेसी लुई विटॉन के सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया के सबसे अमीर शख्स है। उनकी कुल नेट वर्थ है 213.2 बिलियन डॉलर है। वहीं दूसरे नंबर पर टेस्ला और ट्विटर के मालिक एलन मस्क हैं। उनकी कुल नेट वर्थ 188.6 बिलियन डॉलर की है। वहीं अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स हैं। उनकी कुल संपत्ति 125.3 बिलियन डॉलर की है।

PunjabKesari

अडानी कभी थे दुनिया के तीसरे अमीर शख्स

एक समय पर गौतम आहानी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स थे लेकिन अडानी समूह के शहरों में भारी गिरावट के कारण वह पिछले हफ्ते टॉप-20 अमीरों की लिस्ट से भी बाहर हो गए थें। दो हफ्तों तक शेयरों में भारी गिरावट के बाद कल यानी मंगलवार को अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 25% की बढ़त के साथ अपने सबसे ऊंचे स्तर तक पहुंच गया। इसके अलावा कल अडानी पोर्ट्स, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी विल्मर के शेयरों में भी बढ़त दर्ज की गई है।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News