सरकारी तेल कंपनियों के परिचालन लाभ में 6,500 करोड़ रुपए की कमी ला सकते हैं सरकारी उपाय: मूडीज

punjabkesari.in Monday, Oct 08, 2018 - 03:00 PM (IST)

हैदराबादः डीजल-पेट्रोल सस्ता करने के सरकार के हालिया उपायों से सरकारी कंपनियों इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम के परिचालन लाभ में चालू वित्त वर्ष के दौरान कुल मिला कर 6,500 करोड़ रुपए की कमी आने का अनुमान है।

केंद्र ने हाल में इन दोनों ईंधनों के बिक्री मूल्य में 2.50 रुपए प्रति लीटर की कटौती करने के उपाय किए है। 4 अक्टूबर को घोषित उपायों के तहत पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क में डेढ़ रुपए प्रति लीटर की कमी की गई है। इसके अलावा प्रति लीटर एक रुपए का बोझ तेल विपणन कंपनियों पर डाला गया है। रुपए प्रति लीटर का बोझ प्रति बैरल 2.1 डॉलर बनता है। 

रेटिंग एजेंसी मूडीज का अनुमान है कि सरकार के निर्णय से इन तीन कंपनियों के कर पूर्व लाभ (परिचालन लाभ) में चालू वित्त वर्ष में 65 अरब रुपए (6,500 करोड़ रुपए) तक की कमी आ सकती है। यह 2017-18 के इनके 69,200 करोड़ रुपए के परिचालन लाभ का करीब 9 प्रतिशत बनता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News