Sensex-Nifty लाल, ट्रंप टैरिफ से लेकर FII बिकवाली तक...9 कारणों ने बिगाड़ा बाजार का मूड
punjabkesari.in Tuesday, Jan 13, 2026 - 03:34 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला आज (13 जनवरी) भी जारी रहा। सेंसेक्स 250 अंक टूटकर 83,627 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी में भी 57 अंक की गिरावट रही, ये 25,732 के स्तर पर बंद हुआ।
Sensex-Nifty गिरने की 9 बड़ी वजहें
1. मुनाफावसूली का दबाव
शुरुआती आधा फीसदी तेजी के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू कर दी। एक दिन पहले भारत-अमेरिका व्यापार सौदे पर पॉजिटिव बयान के बाद बाजार करीब 1.2% उछला था।
2. ट्रंप का टैरिफ झटका
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के साथ व्यापार करने वाले देशों पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया। भारत के ईरान से व्यापारिक रिश्तों के कारण इस फैसले ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी।
3. विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली
सोमवार को विदेशी निवेशकों ने ₹3,638.40 करोड़ की नेट बिकवाली की। यह उनकी लगातार छठी कारोबारी दिन की बिकवाली रही।
4. कमजोर रुपया
डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे फिसलकर 90.22 पर आ गया। कमजोर रुपए का असर खासतौर पर आयात-निर्भर सेक्टर्स पर पड़ा।
5. निफ्टी डेरिवेटिव्स एक्सपायरी
आज निफ्टी डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी के चलते बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला।
6. सेंसेक्स एक्सपायरी में बदलाव
मकर संक्रांति के चलते 15 जनवरी को बाजार बंद रहने से सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी एक दिन पहले शिफ्ट हो गई, जिससे वोलैटिलिटी बढ़ी।
7. आईटी कंपनियों के कमजोर नतीजे
टीसीएस का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 13.91% घटकर ₹10,657 करोड़ और एचसीएल टेक का शुद्ध लाभ 11.2% गिरकर ₹4,076 करोड़ रह गया।
8. कच्चे तेल की कीमतों में उछाल
ब्रेंट क्रूड 0.3% बढ़कर $64.06 प्रति बैरल पर पहुंच गया, जिससे महंगाई और ट्रेड बैलेंस को लेकर चिंता बढ़ी।
9. कमजोर वैश्विक संकेत
एशियाई बाजारों की कमजोरी ने भी घरेलू बाजार की धारणा को प्रभावित किया।
