आज से आम आदमी भी भर सकेगा उड़ान, मोदी करेंगे उद्धाटन

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2017 - 06:32 PM (IST)

नई दिल्लीः पी.एम. नरेंद्र मोदी कल (27 अप्रैल) उड़ान (UDAN) स्कीम के तहत शिमला से दिल्ली की पहली फ्लाइट का उद्घाटन करेंगे। उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) की शुरुआत अक्टूबर 2016 में रीजनल कनेक्टिवटी स्कीम (RCS) के तहत की गई थी। इस महत्वाकांक्षी स्कीम का मकसद हवाई उड़ान को छोटे शहरों तक पहुंचाना और इसे किफायती बनाना है। शिमला से दिल्ली की फ्लाइट के अलावा पी.एम. मोदी दो और फ्लाइट्स को हरी झंडी दिखाएंगे।
 

 इन फ्लाइट्स को एयर इंडिया की क्षेत्रीय इकाई अलायंस एयर के जरिए ऑपरेट किया जाएगा। पिछले साल 15 जून को रिलीज हुई नैशनल सिविल एविएशन पॉलिसी (NCAP) का उड़ान अहम हिस्सा है  इसके तहत हवाई जहाज से 500 किलोमीटर के 1 घंटे के सफर की कीमत 2,500 रखी गई है। पी.एम. मोदी के क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के विजन को पूरा करते हुए एविएशन मिनिस्टर अशोक गजपति राजू ने 128 रूट्स और 5 ऑपरेटरों को उड़ान स्कीम में शामिल किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News