आज से Air India का सफर हुआ महंगा, अतिरिक्त सामान पर देना होगा ज्यादा शुल्क

punjabkesari.in Monday, Jun 11, 2018 - 03:20 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आप सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया में सफर करने जा रहे हैं तो सामान का वजन जरूर चेक कर लें क्योंकि सीमा से अधिक सामान ले कर जाना महंगा पड़ सकता है। एयर इंडिया ने 11 जून से एक्स्ट्रा सामान पर अधिक चार्ज वसूल करेगी।

PunjabKesari

प्रति किलो वृद्धि कर देगा होगा 500 रुपए
आज से अधिक सामान पर चार्ज में 100 रुपए प्रति किलो वृद्धि कर 500 रुपए कर दिया है। अब तक यह चार्ज 400 रुपए प्रति किलोग्राम था। एयर इंडिया ने पिछले सप्ताह इसको लेकर सर्कुलर जारी किया था। 

PunjabKesari

देना होगा GST
सर्कुलर में कहा गया, 'डोमेस्टिक सेक्टर में अतिरिक्त सामान दर में 11 जून से बदलाव कर इसे 400 रुपए प्रति किलोग्राम से बढ़ाकर 500 रुपए प्रति किलो करने का फैसला किया गया है।' नई दरें एयर इंडिया द्वारा संचालिय सभी विमानों के लिए लागू हैं। इस चार्ज पर इकॉनमी क्लास के यात्रियों को 5 फीसदी और अन्य को 12 फीसदी जीएसटी भी देना होगा। 

हालांकि, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मणिपुर, मेघालय, नगालैंड, सिक्किम से यात्रा की शुरुआत या यहां पहुंचने पर जीएसटी नहीं देना होगा। 

PunjabKesari

एयर इंडिया देती है अधिक छूट 
सामान ले जाने की सीमा की बात करें तो एयर इंडिया दूसरी विमानन कंपनियों की तुलना में अधिक छूट देती है। एयर इंडिया में 25 किलोग्राम भार तक सामान ले जाने पर आपको अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होता है, जबकि दूसरी कंपनियां 15 किलोग्राम से अधिक सामान ले जाने पर चार्ज करती हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News