Mutual Fund Return: 1 लाख से 4 करोड़ तक का सफर, इस मिड-कैप म्यूचुअल फंड ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 12:42 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः निवेशकों के लिए कभी-कभी ऐसे म्यूचुअल फंड्स मिल जाते हैं, जो छोटे निवेश को लंबी अवधि में बड़े लाभ में बदल सकते हैं। ऐसा ही एक मिड-कैप म्यूचुअल फंड है निप्पॉन इंडिया ग्रोथ मिड कैप फंड, जिसने 1 लाख रुपए के निवेश को आज 4 करोड़ रुपए से अधिक तक बढ़ा दिया। यह फंड लगातार लगभग 22% सालाना रिटर्न देता रहा है और अपने समकक्ष अन्य फंडों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करता है।
निप्पॉन इंडिया ग्रोथ मिड कैप फंड 2025 में 30 साल पूरे कर रहा है। इसकी शुरुआत साल 1995 में हुई थी और तीन दशकों में यह फंड अपने निवेशकों को निरंतर अल्फा रिटर्न प्रदान करता रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस फंड का पूरा लाभ उठाने के लिए लंबी अवधि तक निवेशित रहना जरूरी है।
कितना रहा रिटर्न
फंड के प्रदर्शन की बात करें तो इसने शुरुआत से 22.2% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) अर्जित की है। इसका मतलब है कि हर साल औसतन 22% से अधिक का रिटर्न मिलता रहा है। यदि फंड की शुरुआत में 1 लाख रुपए निवेश किए गए होते, तो आज उसका मूल्य 4 करोड़ रुपए से अधिक होता।
अन्य फंड का रिटर्न
अन्य मिड-कैप फंडों की तुलना में, जैसे एडलवाइस, कोटक और इन्वेस्को म्यूचुअल फंड, जिन्होंने पिछले दस वर्षों में 17% से 19% के बीच रिटर्न दिया, निप्पॉन इंडिया फंड ने लंबी अवधि में सबसे मजबूत प्रदर्शन किया है। इसका कारण इसकी मजबूत निवेश पद्धति और कड़े जोखिम प्रबंधन प्रक्रियाएं हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार, मिड-कैप ग्रोथ फंड लंबी अवधि के निवेश के लिए आदर्श हैं क्योंकि ये पूंजी वृद्धि पर फोकस करते हैं। समय के साथ निवेशकों को निवेश के मूल्य में निरंतर बढ़त मिलती है और विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करके जोखिम भी कम किया जाता है।
निप्पॉन इंडिया ग्रोथ मिड-कैप फंड का सबसे अधिक निवेश वित्तीय क्षेत्र में है, जिसमें लगभग एक-चौथाई राशि लगाई गई है। इसके अलावा लगभग 17.47% निवेश उपभोक्ता विवेकाधीन क्षेत्र और 17.03% औद्योगिक क्षेत्र में किया गया है। स्वास्थ्य सेवा, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा और सामग्री जैसे अन्य क्षेत्रों में भी फंड ने निवेश किया है। यही कारण है कि कोविड-19 महामारी और 2008 की वैश्विक मंदी जैसी चुनौतियों के बावजूद यह फंड लगातार बेहतर रिटर्न देता रहा है।