Hurry Up: 499 रुपए में स्मार्टफोन बेच रही है भारतीय कम्पनी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 01, 2016 - 12:02 PM (IST)

नई दिल्लीः इस वर्ष की शुरूआत में रिंगिंग बेल्ज ने बेहद की सस्ते स्मार्टफोन फ्रीडम 251 की घोषणा की थी जिसकी कीमत 251 रुपए थी। इसके बाद Docoss X1 स्मार्टफोन को 888 रुपए और चैम्पवन सी1 को 501 रुपए में लांच करने की घोषणा की गई। अब सस्ते स्मार्टफोन लांच करने की लिस्ट में एक और कम्पनी शामिल हो गई है जो Vobizen Wise 5 नामक स्मार्टफोन को महज 499 रुपए में बेचेगी। Vobizen मोबाइल एक कोयम्बटूर स्थित कम्पनी है। इसके स्मार्टफोन Vobizen Wise 5 को कम्पनी की वैबसाइट पर प्री-आर्डर के लिए लिस्ट किया गया है जिसकी डिलीवरी 22 से 28 कामकाजी दिनों में होगी। Vobizen Wise 5 की कीमत 3,499 रुपए है लेकिन आॅफर के तहत इस स्मार्टफोन को 499 रुपए में ग्रे, पीले और वाइट रंगों में बेचा जा रहा है।  

फोन में 5 इंच की  854x480 पिक्सल डिस्प्ले लगी है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वार्ड-कोर मीडियाटेक प्रोसैसर, 1 जी.बी. रैम, 8 जी.बी. इंटरनल स्टोेरेज, 32 जी.बी. एस.डी. कार्ड सपोर्ट और मार्शमैलो आॅप्रेटिंग सिस्टम मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 5 मैगापिक्सल का रियर आॅटोफोकस कैमरा और 2 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें 2,000 एम.ए.एच. की बैटरी लगी है। फोन में दिए गए इन फीचर्स को देखकर तो ऐसा लगता है कि कम्पनी ने यह कदम लोकप्रियता पाने के लिए उठाया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News