शेयर बाजार में बड़ा उलटफेर, एक हफ्ते में उड़ गए 24,753 करोड़, जानिए क्या है एक्सपर्ट्स की राय
punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 11:15 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार के लिए बीता हफ्ता कुछ राहत भरा रहा लेकिन निवेशकों की चिंताएं कम नहीं हुईं। जनवरी से अब तक बाजार में भारी गिरावट देखी गई है, जिससे निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है। बीते सप्ताह शेयर बाजार थोड़ा स्थिर हुआ लेकिन बाजार से 24,753 करोड़ रुपए की निकासी दर्ज की गई, जो निवेशकों के लिए चिंता का संकेत है।
एफपीआई की भारी बिकवाली जारी
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली जारी रखे हुए हैं। मार्च के पहले हफ्ते में एफपीआई ने 24,753 करोड़ रुपए (करीब 2.8 अरब डॉलर) की निकासी की। इससे पहले, फरवरी में 34,574 करोड़ रुपए और जनवरी में 78,027 करोड़ रुपए निकाले गए थे। 2025 की शुरुआत से अब तक एफपीआई ने कुल 1.37 लाख करोड़ रुपए भारतीय बाजार से बाहर निकाले हैं। डेटा के मुताबिक, एफपीआई लगातार 13 हफ्तों से बाजार से पैसे निकाल रहे हैं। 13 दिसंबर 2024 से अब तक उन्होंने 17.1 अरब अमेरिकी डॉलर के शेयर बेच दिए हैं।
क्यों बिकवाली कर रहे हैं एफपीआई?
विश्लेषकों के मुताबिक, वैश्विक अनिश्चितता और घरेलू स्तर पर कंपनियों के कमजोर प्रदर्शन के चलते विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से दूरी बना रहे हैं।
वैश्विक कारक: अमेरिका द्वारा मेक्सिको, कनाडा, चीन और भारत पर संभावित उच्च टैरिफ लगाने की घोषणा ने निवेशकों की धारणा को कमजोर किया है।
घरेलू कारण: भारतीय कंपनियों की आय उम्मीद से कम रही है, जिससे बाजार में नकारात्मक रुख बढ़ा है।
अन्य बाजारों में अवसर: चीन और यूरोप के बाजारों में सुधार देखा जा रहा है, जिससे एफपीआई निवेश का बड़ा हिस्सा वहां शिफ्ट हो रहा है।
एक्सपर्ट्स की राय
मॉर्निंगस्टार इंवेस्टमेंट के एसोसिएट डायरेक्टर हिमांशु श्रीवास्तव का कहना है कि अमेरिकी टैरिफ नीतियों और भारतीय कंपनियों के कमजोर नतीजों के कारण विदेशी निवेशक सतर्क हो गए हैं। उनका मानना है कि जब तक वैश्विक आर्थिक परिस्थितियां स्थिर नहीं होतीं, एफपीआई की बिकवाली जारी रह सकती है।