विदेशी निवेशकों ने जनवरी में की करीब 6,000 करोड़ रुपए की निकासी

punjabkesari.in Sunday, Jan 27, 2019 - 12:03 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने घरेलू शेयर बाजार से जनवरी में करीब छह हजार करोड़ रुपए की निकासी की है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले महीनों में भी एफपीआई की निकासी जारी रहेगी। इससे पहले नवंबर और दिसंबर महीने में एफपीआई ने घरेलू शेयर बाजार में 8,584 करोड़ रुपए का निवेश किया था।

हालांकि अक्टूबर में उन्होंने 28,900 करोड़ रुपये की भारी भरकम निकासी की थी। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने एक जनवरी से 25 जनवरी तक शेयर बाजार से 5,880 करोड़ रुपए की निकासी की है। हालांकि इस अवधि के दौरान उन्होंने बांड बाजार में 163 करोड़ रुपए का निवेश किया है।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘वैश्विक मुश्किलों तथा आसन्न आम चुनाव को लेकर निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं।’’ मॉर्निंगस्टार इंवेस्टमेंट एडवाइजर इंडिया के वरिष्ठ विश्लेषक प्रबंधक (शोध) हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि एफपीआई निवेश के मामले में यह साल की अच्छी शुरुआत नहीं है। स्पष्ट है कि वे भारत के संबंध में सतर्कता के साथ इंतजार करो और देखो की रणनीति अपना रहे हैं। वह लंबे समय से ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निवेशकों का ध्यान आम बजट, आर्थिक प्रगति और आम चुनाव पर रहेगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News