भूषण स्टील के पूर्व सीएफओ नितिन जौहरी गिरफ्तार, वित्तीय जानकारी में फर्जीवाड़े का आरोप

punjabkesari.in Saturday, May 04, 2019 - 11:33 AM (IST)

नई दिल्लीः गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) ने भूषण स्टील कंपनी के पूर्व सीएफओ नितिन जौहरी को गिरफ्तार किया है। जौहरी पर अलग-अलग बैंकों में फर्जी दस्तावेज जमा करने जैसे आरोप हैं। गुरुवार को उन्हें गिरफ्तार किया गया। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से शुक्रवार रात यह जानकारी दी।

जौहरी भूषण स्टील के लिए बैंकों और वित्तीय संस्थानों से फंड जुटाने का काम देखते थे। वित्त वर्ष 2016-17 तक वो कंपनी के फाइनेंशियल स्टेटमेंट पर हस्ताक्षर करने के लिए अधिकृत थे। एसएफआईओ की जांच में पता चला है कि जौहरी के कार्यकाल में भूषण स्टील के खातों और वित्तीय ब्यौरों में हेर-फेर समेत कई फर्जीवाड़े हुए। न्यूज एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक जौहरी पर लेटर ऑफ क्रेडिट के जरिए हेर-फेर का भी आरोप है।

जौहरी ने वित्त वर्ष 2014-15 से लेकर एक निश्चित समय में 20,000 करोड़ रुपए के लेटर ऑफ क्रेडिट फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जारी करवाए। इस तरह भूषण स्टील ने वर्किंग कैपिटल जुटाई ताकि लोन एनपीए घोषित ना हो। सूत्रों के मुताबिक जौहरी उधारी, निवेश और कर्ज से संबंधित कमेटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News