विदेशी मुद्रा भंडार 2.10 अरब डॉलर घटकर 619.365 अरब डॉलर पर आया

punjabkesari.in Saturday, Aug 21, 2021 - 11:57 AM (IST)

मुंबईः देश का विदेशी मुद्रा भंडार 13 अगस्त, 2021 को समाप्त सप्ताह में 2.099 अरब डॉलर घटकर 619.365 अरब डॉलर रह गया। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को अपने ताजा आंकड़ों में बताया कि इस गिरावट की वजह विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में आई गिरावट है। इससे पहले सप्ताहांत में विदेशी मुद्रा भंडार 88.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 621.464 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर को छू गया था। 

रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आने की वजह विदेशी मुद्रा संपत्तियों (एफसीए) का घटना था जो समग्र भंडार का प्रमुख घटक है। इस दौरान एफसीए 1.358 अरब डॉलर घटकर 576.374 अरब डॉलर रह गया। डॉलर के लिहाज से बतायी जाने वाली विदेशी मुद्रा संपत्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राओं के मूल्य में वृद्धि या कमी का प्रभाव भी शामिल होता है। 

आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान स्वर्ण भंडार 72 करोड़ डॉलर घटकर 36.336 अरब डॉलर रह गया। वहीं, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के पास मौजूद विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 70 लाख डॉलर घटकर 1.544 अरब डॉलर रह गया। रिजर्व बैंक ने बताया कि आलोच्य सप्ताह के दौरान आईएमएफ के पास मौजूद भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.4 करोड़ डॉलर घटकर 5.111 अरब डॉलर रह गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News