विदेशी मुद्रा भंडार नई उंचाई पर

punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2017 - 03:51 PM (IST)

मुंबईः देश का विदेशी मुद्रा भंडार 23 जून को समाप्त सप्ताह में 57.64 करोड़ डालर बढ़कर 383.53 अरब डालर की नयी रिकार्ड उंचाई पर पहुंच गया।  भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार पूर्व सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 79.9 करोड़ डालर बढ़कर 381.955 अरब डालर रहा था। आलोच्य सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां 58.02 करोड़ डालर बढ़कर 358.664 अरब डालर हो गईं , वहीं स्वर्ण भंडार इस दौरान 20.095 अरब डालर पर अपरिवर्तित रहा।  विशेष निकासी अधिकार 15 लाख डालर घटकर 1.467 अरब डालर रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News