फिर घट गया विदेशी मुद्रा भंडार, 2.7 अरब डॉलर गिरकर 597.73 अरब डॉलर पर

punjabkesari.in Saturday, May 07, 2022 - 10:24 AM (IST)

मुंबईः देश का विदेशी मुद्रा भंडार 29 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में लगातार सातवें सप्ताह गिरता हुआ 2.7 अरब डॉलर घटकर 597.73 अरब डॉलर पर आ गया। इससे पूर्व 22 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार लगातार छठे सप्ताह गिरता हुआ 3.27 अरब डॉलर कम होकर 600.4 अरब डॉलर पर आ गया। इसी तरह 15 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 31.1 करोड़ डॉलर कम होकर 603.7 अरब डॉलर, 08 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 2.47 अरब डॉलर घटकर 604 अरब डॉलर, 01 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में यह रिकॉर्ड 11.17 अरब डॉलर कम होकर 606.48 अरब डॉलर तथा 25 मार्च को समाप्त सप्ताह में 2.03 अरब डॉलर गिरकर 617.65 अरब डॉलर पर रहा। 

रिजर्व बैंक की ओर से शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, 29 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 1.1 अरब डॉलर गिरकर 532.8 अरब डॉलर पर आ गया। इसी तरह स्वर्ण भंडार 1.2 करोड़ डॉलर कम होकर 41.6 अरब डॉलर रह गया। आलोच्य सप्ताह विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 36.2 करोड़ डॉलर घटकर 18.3 अरब डॉलर पर आ गया। इसी तरह अंतररष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि 5.9 करोड़ डॉलर की गिरावट के साथ पांच अरब डॉलर रह गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News