फ्लिपकार्ट का अधिग्रहण भारत के लिए अच्छाः मैकमिलन

punjabkesari.in Friday, May 11, 2018 - 01:11 PM (IST)

नई दिल्लीः विश्व की सबसे बड़ी खुदरा कंपनी वालमार्ट इंक ने 16 अरब डॉलर के फ्लिपकार्ट के अधिग्रहण से संबंधित आशंकाओं को दूर करने की कोशिश की। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डग मैकमिलन ने कहा कि यह सौदा भारत के लिए अच्छा है और इससे अर्थव्यवस्था को मदद मिलने के साथ ही रोजगार के लाखों अवसर सृजित होंगे।

अर्थव्यवस्था को होगा लाभ
मैकमिलन ने कहा कि कंपनी सामानों को स्थानीय स्तर पर खरीदेगी जिससे अर्थव्यवस्था को लाभ होगा। मैकमिलन ने कहा कि फ्लिपकार्ट की 77 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के सौदे को प्रतिस्पर्धा आयोग से नियामकीय मंजूरी मिलने में कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि यह (सौदा) उपभोक्ताओं के लिए अच्छा है और इससे रोजगार के अवसर सृजित होंगे तथा समाज को मदद मिलेगी।’’
PunjabKesari
वालमार्ट देश के लिए नया नहीं
प्रधानमंत्री से नहीं मिल पाने और वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु के ऐन मौके पर कार्यक्रम बदलने को सरकार की ठंडी प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे इस तरह की बातों को ठंडा स्वागत नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसे सच में इस तरह नहीं लेता। हम हमेशा सरकार से हर स्तर पर संवाद रखते हैं। हम पहले भी मिल चुके हैं और मैं निश्चिंत हूं कि हम फिर मिलेंगे।’’ प्रधानमंत्री से मुलाकात का समय मांगे जाने के बारे में पूछने पर मैकमिलन ने कहा कि वालमार्ट देश के लिए नया नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘यह (मुलाकात) सबसे महत्वपूर्ण चीज नहीं है। हमें फोटो खिंचवाने का मौका नहीं चाहिए।’’

पैदा होंगे हजारों रोजगार
रोजगार सृजन के बारे में मैकमिलन ने कहा कि इसके बारे में निश्चित आंकड़ा नहीं दिया जा सकता लेकिन तीसरे पक्ष के आकलन बताते हैं कि इससे रोजगार के लाखों प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ साल में इससे रोजगार के एक करोड़ अन्य अवसर सृजित करने का मौका है। मैं इसके लिए कोई समय सीमा नहीं रखना चाहता पर हमारे पास इसका आकलन है।’’ फ्लिपकार्ट को घरेलू बाजार से बाहर ले जाने के बारे में पूछने पर मैकमिलन ने कहा कि स्थानीय बाजार में ही भारी संभावनाएं हैं और कंपनी काफी तेजी से वृद्धि कर रही है। उन्होंने कहा कि घरेलू बाजार को प्राथमिकता जारी रहेगी।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News