अमेरिका में First Republic Bank भी डूबने के करीब, रेगुलेटर अपने कब्जे में लेगा

punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2023 - 04:12 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिका में First Republic Bank के रेगुलेटर के नियंत्रण में जाने के आसार दिख रहे हैं। मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने इस बारे में बताया। इसके मुताबिक, यूएस फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (FDIC) जल्द फर्स्ट रिपब्लिक को अपने रिसिवरशिप के तहत लेने की तैयारी में है। इस बैंक की हालत बहुत खराब हो गई है। डिपॉजिटर्स ने बहुत ज्यादा पैसे इस बैंक से निकाल लिए हैं। इससे बैंक का वजूद खतरे में पड़ गया है। यह बैंक अमेरिकी बैंकिंग क्राइसिस का नया शिकार बना है।

बैंकिंग रेगुलेटर ने लिया बड़ा फैसला

इस मसले की जानकारी रखने वाले सूत्र ने बताया कि अमेरिकी बैंकिंग रेगुलेटर ने इस बैंक को अपने कब्जे में लेने का फैसला किया है। फर्स्ट रिपब्लिक की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। दूसरे प्राइवेट बैंकों के इसे बचा लेने के लिए अब पर्याप्त समय नहीं बचा है। सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी। इस बारे में पूछने पर First Republic और FDIC के प्रतिनिधियों से तुरंत कोई जवाब नहीं मिला।

First Republic Bank के शेयर की कीमत बहुत ज्यादा गिर जाने पर इसमें ट्रेडिंग रोक दी गई। रेगुलेटर्स के इसे अपने कब्जे में लेने की चर्चा की वजह से शेयरों पर दबाव बढ़ा। सूत्रों के मुताबिक, फर्स्ट रिपब्लिक ने यह माना है कि कई विकल्पों के बारे में कई पक्षों के साथ उसकी बातचीत चल रही है।

क्यों बिगड़ी बैंक की सेहत?

इस हफ्ते की शुरुआत में फर्स्ट रिपब्लिक ने कहा था कि पहली तिमाही में उसके डिपॉजिट में 100 अरब डॉलर की कमी आई है। इस हफ्ते सोमवार को फर्स्ट रिपब्लिक ने पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। इसके बाद इस बैंक को लेकर संकट गहराने लगा। इसके शेयरों में तेज गिरावट शुरू हो गई। इस साल 9 मार्च के बाद इसके डिपॉजिट में करीब 70 अरब डॉलर की कमी आई है।

क्या है अमेरिकी बैंकिंग क्राइसिस?

Silicon Valley Bank के डूबने से पहले 9 मार्च को फर्स्ट रिपब्लिक का डिपॉजिट 173 अरब डॉलर था। यह 21 अप्रैल को घटकर 102.7 अरब डॉलर रह गया। मार्च तिमाही में इसके डिपॉजिट में 100 अरब डॉलर से ज्यादा कमी आई है। इस वजह से बैंक की सेहत को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News