FII रहे नेट सेलर्स, DII ने खरीदे इतने करोड़ के शेयर, जानें BSE के टॉप GAINER-LOSER

punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2024 - 06:17 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः इजरायल और ईरान के बीच जंग बढ़ने की आशंका की आशंका से शेयर बाजारों में भारी गिरावट रही है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में भारी बिकवाली देखने को मिली है। आज निफ्टी (Nifty) करीब 547 अंक कमजोर होकर 25,250 के करीब बंद हुआ है। वहीं सेंसेक्स (Sensex) में 1769 अंकों से ज्यादा कमजोरी देखने को मिली है। इन सबके बीच निवेशकों के आज 9.78 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा डूब गए। आज बीएसई लिस्टेड कंपनियों की मार्केट कैप 4,65,07,685.08 करोड़ रुपए पर बंद हुआ, जबकि 1 अक्टूबर को यह 4,74,86,463.65 करोड़ रुपए पर बंद हुआ था। 

FII और DII डाटा

एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 3 अक्‍टूबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे। उन्‍होंने गुरुवार को 15,243.27 करोड़ रुपए के शेयर बेच दिए, जबकि इस दौरान घरेलू संस्‍थागत निवेशक यानी DII नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 12,913.96 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

BSE के टॉप 5 GAINER

ITDCEM 19.82%
SARDAEN 9.00%
BFUTILITIE 8.74%
INFIBEAM 7.73%
AMBER 6.72%


BSE के टॉप 5 LOSER

SOBHAPP 9.44%
JMFINANCIL 6.71%
HINDPETRO 6.58%
GODREJIND 6.58%
SUDARSCHEM 6.32%



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News